ग्रीष्म-अनल चुपचाप सहे, मुख से न कहे कुछ भी धरती
जैसे कोई तपस्विनी, अतिविकट तपस्या हो करती
आज प्रतीक्षित पुण्य फला, उमड़-घुमड़ आया सावन है
मोती-सी बूंदें बरसीं, पुलकित वसुधा का यौवन है
जीर्ण वसन त्याग योगिनी, चुनरी धानी लहराती है
पास पिया को पा गोरी, सज-धज कर ज्यों इठलाती है
काले घन के बीच कभी, दामिनि ऐसे दिख जाती है
मध्य सुहागन कुंतल के, जैसे सिंदूर सजाती है
आठों याम दादुरों की, कुछ ऐसी ध्वनियां आती हैं
किसी लग्न वेदी पर ज्यों, सुंदरियां गीत सुनाती हैं
देखो पावस के आते, जीवन गतिमान हुआ कैसे
तज समाधि की निश्चलता, योगी फिर से विचरे जैसे
ग्रीष्म तपाया करता है, पावस के आने से पहले
आवश्यक दुख से परिचय, सुख जग में पाने से पहले
जीवन एक लता जिस पर, पावस निदाघ दो फूल लगे
मैं अपनाता दोनों को, मेरे हित जो अनुकूल लगे
दूरी पल भर की प्रिय से, मन में ज्वाला सुलगाती है
जाने कब चुपके-चुपके, दबे पांव घर आ जाती है
बढ़ती विरह वेदना जब, यादों के मेघ बुलाता हूं
उर का ताप मिटाने को, नयनों से जल बरसाता हूं
17 comments:
रविकान्त जी पहली बार आपके ब्लॉग पर आया
बहुत अच्छा लगा..
बेहद उम्दा प्रस्तुति लगी आपकी
हम आपको बधाई देते है..
सावन की बेहतरीन पेशकश के लिए..
धन्यवाद!!!!
आठों याम दादुरों की, कुछ ऐसी ध्वनियां आती हैं
किसी लग्न वेदी पर ज्यों, सुंदरियां गीत सुनाती हैं
ग्रीष्म तपाया करता है, पावस के आने से पहले
आवश्यक दुख से परिचय, सुख जग में पाने से पहले
रवि भाई मन गद गद हो गया आपकी रचना पढ़ कर...आपने उपमाओं से चमत्कृत कर दिया है...वाह...आप की ऐसी अनूठी रचनाएँ ही एक दिन आपको साहित्य में शीर्ष स्थान पर पहुंचायेगी...मेरी बधाई स्वीकार करें...
नीरज
ES sawan me baris ho ya na ho per aap ke blog per baris dekh kar baris ka ehsaas ho gaya....
काले घन के बीच कभी, दामिनि ऐसे दिख जाती है
मध्य सुहागन कुंतल के, जैसे सिंदूर सजाती .
वाह रवि भाई क्या सजीव चित्रण किया है. बरिश के फोटो से एक बार तो बाहर बारिश होने का भ्रम हो गया. बहुत बढिया.....
वाह गुरु भाई क्या बात है .... ये बर्षा गीत तो पढ़ के मुग्ध हो गया ... आपकी इसी लेखन का तो मैं कायल हूँ हिंदी के शब्द वाकई आपके पास शब्दकोष बहोत बढ़ी है मजा आगया .. बहोत बहोत बधाई ...
अर्श
रवि जी........ हमारा मन भी भीग गया आपकी इस सुन्दर प्रस्तुति पर............ बहूत ही लाजवाब......... साथ में बारीच का चित्र ........... खूबसूरत
आपकी सभी कविताएं पवित्रता का एहसास लिये होती हैं...! ये आपके सरल व्यक्तित्व की परिचायक हैं...! पढ़ने के बाद के सुख को बयाँ करना मेरे लिये मुश्किल है।
आपकी सभी कविताएं पवित्रता का एहसास लिये होती हैं...! ये आपके सरल व्यक्तित्व की परिचायक हैं...! पढ़ने के बाद के सुख को बयाँ करना मेरे लिये मुश्किल है।
कविता पढ़ने के बाद पहला काम तो ये किया कि इस चित्र को सेव करके अपने डेस्कटॉप पर डाला कम से कम आँखों को तो कुछ ठंडक मिले...! प्रकृति तो कृपाल हो नही रही..!
वाह बहुत ही अच्छी लगी आपकी यह रचना सच में बारिश नहीं नहीं हो रही है पर यह एहसास ही पढने में सुखद लगा शुक्रिया
भाई पाण्डेय जी, सावन का महीना और बारिस की रिमझिम फुहारें, देखकर और पढ़कर मन बाग बाग़ हो गया.आपके हिंदी ज्ञान का तो कोई ज़वाब नहीं. बस थोडा सरल भाषा में लिखें तो और आनंद आएगा.
बहुत अच्छा है . बधाई
रविकांत जी,
बहुत ही सुन्दर वर्षा गीत, मैं तो गुनगुनाता चला गया। एक क्लासिकल अंदाज वाली रचना, बहुत अच्छी लगी।
कल ही तो आपसे परिचय हुआ था, श्री पंकज सुबीर साहब ब्लॉग पर, जहाँ आप दूल्हे बने नज़र आ रहे हैं एक बेहद खूबसूरत गज़ल के साथ।
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
बेहतरीन काव्य रचना... साधुवाद..
क्या बात है हुजूर... आपकी इस रचना का हर छंद मन को हर गया। सावन के विविध रंगों से आपने मन को सराबोर कर दिया।
काले घन के बीच कभी, दामिनि ऐसे दिख जाती है
मध्य सुहागन कुंतल के, जैसे सिंदूर सजाती ह
सुन्दर सामयिक रचना बधाई
दूरी पल भर की प्रिय से, मन में ज्वाला सुलगाती है
जाने कब चुपके-चुपके, दबे पांव घर आ जाती है
सुंदर वर्षा गीत । वर्षा तो कवियों की प्रिय ऋतु है ।
सावन की बेहतरीन सामयिक पेशकश के लिए बहुत बहुत बधाई.....
इन उपमाओं पे, इन शब्द-सौंदर्य पे और इन कोमल भावों पे हम मुग्ध हैं...रवि तुम कमाल के हो। ये पंक्तियां "आवश्यक दुख से परिचय, सुख जग में पाने से पहले" , "उर का ताप मिटाने को, नयनों से जल बरसाता हूं" एक श्रेष्ठ कवि की झलकी दिखलाती है।
a research scientist poet...aah!
शब्द कांति ने सावन के संग भावों का इन्द्र धनुष रच डाला
मनभावन अनुमद कृतियों की नित प्रति कंठ पडे माला
बधाई
Post a Comment