Tuesday, June 16, 2009

मैं पूजा की थाली, का एक फूल हूं...

(फोटो गूगल से साभार)

श्वास की हर ऋचा है, समर्पित तुम्हे
अब कहां शेष रहती, कोई साधना
रूप-जल से नहाकर, नयन तृप्त हैं
हो गई आज पूरी, हर इक कामना

याद दीपक बनी जब, डंसा रात ने
विष से मुक्ति दिलाई, सुमधुर बात ने
छू दिया तुमने और, मैं सोना हुआ
कि मान मेरा बढ़ाया, तेरे हाथ ने

हैं अयाचित सभी सुख, जब मुझको मिले
फ़िर नहीं अब जरूरी, कोई याचना

रात और दिन तुमको, मैं निरखा करूं
ये भी सौभाग्य जो, चरणों में मरूं
तुम पर तन मन औ धन, निछावर है सब
तुम्हारे सिवा कहो, अब किसको वरूं

मैं पूजा की थाली, का एक फूल हूं
पास तुम्हारे रहूं, इतनी प्रार्थना

15 comments:

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत सुन्दर प्रार्थना।बहुत बढिया रचना लिखी है बधाई।

Unknown said...

samarpan ka itnaasundar geet bahut dinon ki baad padhne ko mila...........
badhaai !

कंचन सिंह चौहान said...

हैं अयाचित सभी सुख, जब मुझको मिले
फ़िर नहीं अब जरूरी, कोई याचना

बहुत खूबसूरत...बहुत ही सुंदर..बहुत ही पवित्र...ऐसी रचनाओं को पढ़ने के बाद समझ में नही आता कि प्रशंसा कैसे की जाये...! खास कर मुझे इस मूड की कविताएं यूँ भऋ बहुत अच्छी लगती है....! ऐसी ही लिखते रहिये रविकांत जी..! आज बहुत सारी दुआएं निकल रही हैं मन से आपके लिये....!

Vinay said...

बहुत समय बाद कुछ बढ़िया और नवीव पढने को मिला, धन्यवाद!

ओम आर्य said...

काफी खुबसूरती से लिखी गई ......नायाब कविता है ......जितनी भी तारिफ की जाय कम है.

RAJNISH PARIHAR said...

बहुत ही अच्छी कविता हेतु बधाई...!इसे पढ़ कई बचपन में पढ़ी 'पुष्प की अभिलाषा'याद आ गयी.....!

रंजना said...

ह्रदय की अतल गहराई से जब उस दाता के लिए प्रेम उदगार prakat हैं तो we sahaj ही सुन्दर हो जाते हैं....

kahna न होगा....anyatam रचना है....

sundar lekhan के लिए shubhkamna.....

neeraj1950 said...

सुन्दर प्रभाव शाली शब्दों से रची अनूठी रचना...बधाई रवि जी...
नीरज

Manish Kumar said...

वाह! आपने तो भक्तिमय भावनाओं का संचार करा दिया इस कविता में.

राज भाटिय़ा said...

मैं पूजा की थाली, का एक फूल हूं
पास तुम्हारे रहूं, इतनी प्रार्थना
वाह इसे कहते है प्रेम ओर भक्ति
धन्यवाद

"अर्श" said...

रवि भाई आपके इस कविता पे अब मैं क्या कहूँ कितनी सफल हिंदी शब्दों का प्रयोग किया है अपने , हिंदी में कवितायेँ लिखनी आसान है मगर शुद्ध हिंदी का परयोग करना कितना कठिन है ये पढ़ के आज पता चल रहा है मगर आपने कितनी मधुरता से इसका प्रयोग अपने इस नायाब कविता में की है उसके लिए दिल बस झूम रहा है ... ढेरो बधाई आपको ...


अर्श

स्वप्न मञ्जूषा said...

bahut hi sudar geet,
badhai

Sajal Ehsaas said...

naveenta hai is rachana me...sahi chitr ke saath aisi peshkash ki hai kaafi asardaar lagi ye rachna


www.pyasasajal.blogspot.com

दिगम्बर नासवा said...

रात और दिन तुमको, मैं निरखा करूं
ये भी सौभाग्य जो, चरणों में मरूं
तुम पर तन मन औ धन, निछावर है सब
तुम्हारे सिवा कहो, अब किसको वरूं


सुन्दर prarthnaa के swar .............. यह जीवन उनके charno में beete यही aas है

Unknown said...

u write awesome in my absence..lov u